Asuran Movie Review - वेट्री मारन एक और ठोस एक्शन ड्रामा प्रस्तुत करी है जो हमें शुरू से अंत तक तल्लीन रखती है।
धनुष जिन्हे आज हर कोई जानता है। धनुष हमारे टॉलीवुड इंडस्ट्री के एक तमिल कलाकार है। धनुष ने टॉलीवुड में बहुत ही अच्छा नाम कमाया है धनुष ने अकेले ही टॉलीवुड में ऐसी ऐसी पिक्चरें बनाई है जिससे लोग उन्हें बहुत ही पसंद करते हैं।
हमारी टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्शन से ज्यादा कुछ नहीं है तमिल की फिल्मों में आपको सिर्फ एक्शन ही एक्शन देखने को मिलते हैं। जो कि आज के युग में लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और तभी हमारी साउथ इंडियन की मूवीस बहुत अच्छी जाती है और काफी अच्छा खासा पैसा कमाती है।
धनुष हमारे ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपना कलाकारी दिखाई है फिल्म रांझना में इन्होंने सोनम कपूर के साथ बहुत ही अच्छा योगदान दिया था इस फिल्म को पूरा करने में रांझणा मूवी बहुत ही अच्छी गई थी बॉलीवुड के पर्दे पर।
रांझणा मूवी में लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि एक साउथ इंडियन एक्टर इतनी अच्छी एक्टिंग कर सकता है इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में। इनका यह गाना रिलीज हुआ था व्हाई दिस कोलावेरी इस गाने से धनुष इतने ज्यादा फेमस हो चुके थे कि हर कोई जाने लगा था यह गाना बहुत ज्यादा वायरल हुआ था धनुष ने बहुत सी फिल्में करी है जिससे उन्हें काफी अच्छा खासा रिजल्ट मिला है।
सबसे बड़ी बात यह हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के जीने लोग भगवान मानते हैं रजनीकांत जी के दामाद हैं चीन को इससे काफी अच्छा खासा नाम जाता है इसमें कोई शक नहीं कि धनुष एक बहुत ही काबिल और बहुत ही होनहार एक्टर है मारी जैसी फिल्मों में इन्होंने बेमिसाल एक्शन किए हैं कि लोग इनके फें है इनके ऐक्शन के रांझणा जैसी फिल्मों में इन्होंने काम करने के बाद इस चीज को साबित कर दिया कि साउथ इंडियन एक्टर्स में एक्टिंग की भी कोई कमी नहीं होती।
वह बेशक अपनी फिल्मों में एक्शन स्कोर ज्यादा दर्शाते हैं पर इनकी एक्टिंग में भी कोई कमी नहीं होती है अपनी एक्टिंग में भी बहुत ही बेमिसाल होते हैं। धनुष की यह फिल्म जो आ रही है जिसका नाम है असुरन इस फिल्म में धनुष को पहचाना बड़ा मुश्किल है क्योंकि इन्होंने अपना लुक एक बहुत ही अनोखे तरीके से रखा है जब आप इनके फ्लैशबैक में जाएंगे तब आपको पता लगेगा कि यह धनुष है।
धनुष ने इसमें एक पिता का किरदार निभाया है धनुष इसमें एक बहुत ही आम आदमी है जो अपनी जिंदगी को जीता है एक बिल्कुल आम तरीके से वह अपने परिवार को देखता है और उसकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा तूफान आ जाता है और उसको एक ऐसा रूप धारण करता है जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता और वहां के लोग इस चीज को देखकर बहुत ही हार हैरान रह जाते हैं।
यह इंसान जो इतना साधारण बताइए अचानक से ऐसे कैसे हो गया यह बात बहुत ही अजीब थी कि एक इंसान जो बहुत ही नॉर्मल था एक बहुत ही सीधी-सादी जिंदगी जीता था उसने अचानक से इतना भयानक रूप कैसे धारण कर लिया उसकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उसको यह करना पड़ा और कौन से वह लोग जिसने इन्हें यह सब करने पर मजबूर किया।
इस फिल्म की फिल्म मेकर्स की बात की जाए तो इस फिल्म को बहुत ही अच्छी जगह पर शूट किया गया है इस फिल्म की कहानी के हिसाब से यह जगह बिल्कुल परफेक्ट थी और इस फिल्म के मेकर्स ने बहुत ही पे मिसाल एक्टिंग की है उनकी एक्टिंग की कोई मिसाल नहीं इन्होंने बहुत ही बेमिसाल एक्टिंग की थी।
फिल्म मेकर्स की मेहनत की वजह से आज यह फिल्म इतनी ज्यादा आगे गई है इसकी कहानी अनोखी है कि आप देखकर बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। इतनी अनसुनी कहानी जो कितनी बेमिसाल है और धनुष इस कहानी के अंदर बिल्कुल सूट कर रहे थे और उन्होंने इतना अच्छा एक्शन किया इस फिल्म के अंदर कि लोगों को यह बहुत ज्यादा पसंद आया इस फिल्म के अंदर एक्शन की कोई कमी नहीं है बहुत ही अच्छी साबित हुई इस बार चलिए अब जान लेते हैं कि इस फिल्म में कहानी क्या है और कहानी कहां से शुरू होती है और इस कहां पर खत्म होती है। चलिए अब मैं आपको इसके अंदर लेकर चलता हूं कहानी के बारे में।
असुरन फिल्म की कहानी क्या है?
इस बार कहानी शुरू होती है एक गांव से जहां पर शिवा नाम के एक किसान अपनी जिंदगी सुख और शांति से जी रहे होते हैं उनकी जिंदगी में किसी चीज की कमी नहीं होती वह बहुत ही साफ दिल के इंसान होते हैं बस उनकी जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा था दिन भर मजदूरी करना और शाम को शराब के नशे में भरपूर नींद लेना उनका एक बड़ा बेटा भी था जो बहुत ही गर्म दिमाग कथा गली मोहल्ले में झगड़ा पड़ोसियों से झगड़ा इन सब कामों में काफी माहिर था।
उस गांव में यह रणनीति चल रही थी जो सफेद कपड़े वाला तो उसको ज्यादा बढ़ा माना जाता सफेद कपड़े वाला लोगों की कोई अहमियत नहीं समझता तो उनको पैरों तले रौंद दिया जाता था ।कहानी में ट्विस्ट जब आता है जब शिवा के बड़े बेटे का एक सफेद कपड़े वाले बड़े आदमी से पंगा हो जाता है बात बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है।
लोगों को सबसे बड़ा झटका वहां लगता है जब उन्होंने शिवा को उस रूप में देखा होता है शिवा एक बहुत ही साफ दिल को लेकिन सांता बहुत ही शांत किस्म का इंसान था लोगों ने इसका यह रूप देखकर काफी अचंभा हुए फिर एकदम से शिवा की फ्लैशबैक की स्टोरी आती है और उसके फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि वह अपने टाइम पर बहुत ही गुस्से वाला इंसान हुआ करता था।
उसने होली खेली हुई होती है उसने अपने प्यार पर बुरी नजर डालने वालों को बहुत डरा दिया था अब देखना यह था कि क्या वह अपने बेटे का बदला ले पाएगा क्या वो उसको अच्छी जिंदगी दे पाएगा क्या वह फिर से अपनी अच्छी जिंदगी जी पाएगा उसके फ्लैशबैक में ऐसा क्या हुआ था कि इतना शांत क्यों बन गया था आपके इन सारे सवालों के जवाब देगी यह मूवी असुरन।
मुख्य कलाकार - Dhanush, Manju Warrier, Prakash Raj
निर्देशक - Vetrimaaran
IMDB रेटिंग - 8.5/10
क्रिटिक रेटिंग - 3.5/5
FAQs
1.इस फिल्म को कहाँ पर देखें ?
यह फिल्म आप केवल YouTube पर देख सकते हैं ।
2. इस फिल्म का रनिंग टाइम कितना है यानि ये फिल्म कितनी देर की है?
यह फिल्म का स्क्रीन टाइम 2 घंटा 19 मिनट है।
यह भी देखें - रात अकेली है फिल्म रिव्यू - एक अप्रत्याशित और दिलचस्प कहानी
Tags:
Tollywood Movie Review